गंजे सिर पर भी उगेंगे बाल, अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आपके सिर पर भी गंजापन आने लगा है, तो परेशान होने की बात नहीं है.

क्योंकि जब तक सिर की स्किन डेड नहीं हुई है और रोम छिद्र पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं, तो प्राकृतिक उपायों से फिर से सिर में बाल उगा सकते हैं.

मेथी दाना और नारियल तेल की मदद से बालों की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है.

इसके लि‍ए दो चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और नारियल तेल में मिलाकर हल्का गर्म करें.

ऐसे मिश्रण को सिर पर लगाएं और एक घंटा छोड़ दें. फिर माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें.

इसके अलावा प्‍याज भी बाल उगाने के लिए एक बेस्‍ट ऑप्‍शन है. इसमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है

इसके लिए एक प्याज का रस निकालें और इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद किसी हर्बल शैंपू से धो लें. इससे बालों की जड़ों में मजबूती और नए बाल आने लगेंगे.

वहीं, आंवला और एलोवेरा का मिश्रण भी बालों को घना और मजबूत बनाता है.

इसके लिए दो चम्मच आंवला पाउडर में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें. एक घंटे बाद धो लें.