क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल, जानिए इसकी मुख्य बातें
25 दिसंबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को राष्ट्र प्रेरणा स्थल समर्पित किया.
ये स्थल उत्तर प्रदेश में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है, जो कि बीजेपी के तीन राष्ट्रवादी नेताओं को समर्पित है.
आइए जानते हैं राष्ट्र प्रेरणा स्थल की मुख्य बातें जो हर किसी को जाननी चाहिए...
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में बीजेपी के तीन राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.
जिसमें भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमाएं हैं.
इन प्रतिमाओं की ऊंचाई कुल 65 फीट है और 42 टन वजन है. इस स्थल को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर समर्पित किया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इस स्थल का निर्माण कुल 65 एकड़ में किया गया है. इसे कुल 230 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
इस स्थल की खास बात यह है कि यदि ऊपर से इसे देखें, तो ये एक कमल फूल के आकार में दिखाई देता है, जो कि बीजेपी का चुनाव चिह्न भी है.
प्रेरणा स्थल में करीब 6300 वर्ग फीट में दो मंजिला म्यूजियम भी बनाया गया है. इस म्यूजियम में तीनों नेताओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका व उनके विचारों को दर्शाया गया है.