वाहे गुरु का आशीष सदा..., गुरु गोविंद जयंती पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

आज 27 दिसंबर को सिख धर्म के दशम गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है.

गुरु गोविंद सिंह की जयंती सिख समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही खास होती है. इस दिन लोग गुरुद्वारे जाते हैं, शुभ कार्यों में हिस्सा लेते हैं.

इस अवसर को बनाने के लिए आप अपने परिजनों और दोस्तों को भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर संदेश भेज सकते हैं...

गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाएं आपको साहस, विनम्रता और भक्ति का जीवन जीने के लिए प्रेरित करें. गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाए!

चिडि़यां ते में बाज़ तुदाऊं, गिद्दरां तो मैं शेर बनाऊं, सवा लाख से एक लड़ौं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहौं. गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, ऐसी है कामना तेरी. गुरु की कृपा से आएगी, घर-घर में खुशहाली. गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां.

लख-लख बधाई आपको, गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको!! खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा, दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे!!

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन मुझे जग से कौन तार आप ही हैं वो जो लोगों को, करा दे खुशियों के वारे न्यारे.

सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं.