वेनेजुएला से क्या-क्या आयात करता है भारत, जहां अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक
शनिवार को अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर सैन्य हमला किया है.
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन की घोषणा करते हुए बताया कि अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को कब्जे में ले लिया.
ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा कि वेनेजुएला पर हमले का भारत पर क्या असर पड़ेगा और भारत वेनेजुएला से क्या आयात करता है. आइए जानते हैं...
वेनेजुएला के साथ भारत का व्यापार संबंध मुख्य रूप से ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित है. राजनीतिक अस्थिरता, प्रतिबंधों और राजनयिक तनाव के बावजूद वेनेज़ुएला भारत के लिए कच्चे तेल का एक बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.
भारत वेनेजुएला से जो सबसे बड़ी चीज आयात करता है वह है कच्चा तेल और पेट्रोलियम उत्पाद. 2024 में भारत में वेनेजुएला से लगभग 1.76 बिलियन डॉलर के खनिज ईंधन और तेल आयात किए.
एल्युमिनियम भी वेनेजुएला से भारत का दूसरा सबसे बड़ा आयत है. 2024 के व्यापार डेटा से ऐसा पता चलता है कि लगभग 36.20 मिलियन डॉलर का एल्युमिनियम आयात किया गया है.
भारत वेनेजुएला से बड़ी मात्रा में स्क्रैप धातुओं को भी आयात करता है. 2023-24 के दौरान इंपोर्ट में लगभग 43.4 मिलियन डॉलर मूल्य का स्क्रैप लोहा शामिल था.
भारत वेनेजुएला से कई प्रोसेस्ड और सेमी प्रोसेस्ड धातु आयात करता है. इनमें लोहा और स्टील, तांबा, साथ ही जिंक और लेड की कम मात्रा शामिल है.
भारत वेनेजुएला से ऑर्गेनिक केमिकल्स और लकड़ी का कोयला भी इंपोर्ट करता है. हालांकि यह द्विपक्षीय व्यापार का बड़ा हिस्सा नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी यह इंपोर्ट बास्केट में काफी जरूरी हैं.