डोनाल्ड ट्रंप ने इन 21 देशों में ट्रैवल पर लगाई रोक, यहां देखें लिस्ट

8 जनवरी 2026 को अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए एक सख्त ग्लोबल ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

दरअसल, ट्रंप सरकार की ओर से जारी चेतावनी में 21 देशों को सबसे गंभीर कैटेगरी लेवल 4 में रखा गया है.

जिसका मतलब है कि इन 21 देशों में अमेरिकी नागरिक किसी भी हाल में यात्रा नहीं कर सकते. 

इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग के ब्यूरो ऑफ कांसुलर अफेयर्स ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि ट्रंप ने किन 21 देशों में ट्रैवल पर रोक लगाई है...

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार लेवल 4 तब लागू किया जाता है जब किसी देश में हालात बेहद खतरनाक हो.

इसके अलावा उन देशों में अमेरिकी नागरिकों तक मदद पहुंचाने की क्षमता बहुत सीमित हो. ऐसे देशों में सशस्त्र संघर्ष, आतंकवाद, राजनीतिक अस्थिरता जैसे खतरे मौजूद होते हैं. 

अमेरिका ने जिन 21 देशों में ट्रैवल पर रोक लगाई है वो हैं... अफगानिस्तान, बेलारूस, बुर्किना फासो, म्यांमार, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, हैती, ईरान, इराक.

लेबनान, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, रूस, सोमालिया, दक्षिण सूडान, सूडान, सीरिया, यूक्रेन, वेनेजुएला और यमन.

इन देशों को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि इन देशों में सुरक्षा हालात इतने खराब है कि अमेरिकी नागरिकों के लिए वहां जाना सुरक्षित नहीं है.