आज से खत्म हो गया खरमास, जानिए अब क्या-क्या कर सकते हैं

14 जनवरी को मकर राशि में गोचर कर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो चुके हैं. इसी के साथ खरमास का महीना भी खत्म हो चुका है. 

खरमास महीने के समाप्त होते ही सभी शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. 

16 दिसंबर 2025 को धनु राशि में सूर्य का गोचर हुआ था. जिसके साथ खरमास की शुरुआत हुई थी.

इसके साथ ही सभी  शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. ऐसे में अब खरमास खत्म होते ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. 

आज से विवाह और सगाई, गृह प्रवेश या नए घर की पूजा, नया व्यापार, नए काम की शुरुआत या दुकान की ओपनिंग जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. 

भूमि पूजन और निर्माण कार्य, मुंडन संस्कार, नामकरण, जनेऊ संस्कार जैसे कार्य शुरू हो जाएंगे. 

नया वाहन, सोना-चांदी और संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. 

नई नौकरी जॉइन करना या नई नौकरी की शुरुआत करने के लिए भी महीना शुभ है.