क्या आपका पार्टनर रिश्ते में दे रहा है आपको धोखा? इन आसान तरीकों से करें पता

आज के समय में कई कपल्स के रिलेशनशिप में ईमानदारी और भरोसे का लंबे समय तक कायम हो पाना काफी मुश्किल सा लगता है.

प्यार, वफादारी और साथ देने का खूबसूरत वादा करने के बावजूद कई लोग अपने पार्टनर को धोखा देते हैं.

वहीं, ये इतनी सफाई से होता है जिसका हमें पता भी नहीं चल पाता है. वहीं, जब तक पता चलता है कि तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

ऐसे में आपके लिए आज हम कुछ टिप्‍स लेकर आए है, जिसकी मदद आप पता कर सकते है कि आपका पार्टनर भी कही आपको चीट तो नहीं कर रहा.

सबसे पहले तो उनके व्यवहार में अचानक बदलाव आ जाता है, जैसे- अचानक ग्रूमिंग में ज्यादा दिलचस्पी, टेक्स्टिंग पैटर्न बदल जाना, जिंदगी शेयर करने से बचना

फोन उनका ‘नो-टच जोन’ बन जाए, यानी अचानक नया पासवर्ड, छुपी हुई नोटिफिकेशन तो शक होना स्वाभाविक है.

पार्टनर को समय कम देना, दरअसल धोखा समय मांगता है, जो अक्सर लेट ऑफिस, हर हफ्ते टीम डिनर, नए-नए वर्क ट्रिप के लिए बाहर जाना.

इंटिमेसी पर असर- कुछ लोग दूर हो जाते हैं, जबकि कुछ जरूरत से ज़्यादा मीठे हो जाते हैं. दोनों ही असामान्य बदलाव हैं.

साधारण सवाल पर भी डिफेंसिव होना और बातों व व्‍यवहार में मेल न खाना एक बड़ा रेड फ्लैग होता है.

दोस्‍तों के साथ अजीब बर्ताव, जैसे- असहज मुस्कान, बातचीत टालना, आपकी मौजूदगी में नर्वस होना.

भावनात्मक दूरी महसूस होना- कभी-कभी बिना किसी सबूत के भी आप महसूस कर लेते हैं कि रिश्ता खाली-सा हो गया है.

अजीब खर्चे दिखना, जैसे- होटल बिल, गिफ्ट्स जो आपको नहीं मिले, OYO / Airbnb बुकिंग, ये सब गंभीर संकेत हो सकते हैं.

भविष्य की प्लानिंग से बचना-जब धोखा होता है, वे भविष्य को लेकर अनिश्चित या टालमटोल करने लगते हैं.