Bihar Election Results: तीन चर्चित सीटों छपरा, अलीनगर और करगहर पर आया नया अपडेट, खेसारी, रितेश पांडेय और मैथिली पर क्या आया फैसला?

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. नतीजों में NDA का दबदबा दिख रहा है. NDA शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत की ओर मजबूती से बढ़ रही है. वहीं कई सीटों पर स्टार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां तीन चर्चित सीटों छपरा, अलीनगर और करगहर पर जबरदस्त मुकाबला चल रहा है.

भाजपा की छोटी कुमारी चल रही हैं आगे

छपरा (सारण जिला) पर भाजपा की छोटी कुमारी आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 22,031 वोट मिले हैं, जबकि RJD के उम्मीदवार और एक्टर खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. उन्हें 19,439 वोट प्राप्त हुए. वोटों का अंतर 2,592 है. दरभंगा जिला की अलीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा की मैथिली ठाकुर मजबूत बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. उन्हें 49,673 वोट मिले हैं.

निर्दलीय सैफुद्दीन अहमद को मिला 1,520 वोट

RJD के बिनोद मिश्रा को 42,364 वोट मिला है. इसका अंतर 7,309 वोटों का है. निर्दलीय सैफुद्दीन अहमद को 1,520 वोट मिला है. प्रसिद्ध मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर की डेब्यू चुनावी पारी शानदार रही. वे पहली बार बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरी हैं और जीत की दहलीज पर दिख रही हैं. रोहतास जिला की करगहर सीट से जदयू के बशिष्ठ सिंह सबसे आगे चल रहे हैं. 30 में से 14 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 39,617 वोट मिला है.

रितेश रंजन चल रहे हैं बहुत पीछे

कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा को 20,449 वोट जबकि जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट और सिंगर रितेश रंजन (रितेश पांडे) बहुत पीछे चल रहे हैं. उन्हें मात्र 5,772 वोट हासिल हुआ है. यहां जन सुराज पार्टी के भोजपुरी गायक रितेश रंजन की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. जदयू ने सीट पर मजबूत पकड़ बनाई है.

काराकाट सीट पर काफी पीछे चल रही हैं ज्योति सिंह

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रोहतास जिला की काराकाट सीट पर काफी पीछे चल रही हैं. इस सीट पर जदयू के महाबलि सिंह 2500 मतों से आगे चल रहे हैं. सीपीआई-एमएल प्रत्याशी अरुण सिंह दूसरे नंबर पर हैं. ज्योति सिंह निर्दलीय मैदान में हैं.

मतगणना अभी जारी

फिलहाल, मतगणना अभी जारी है और अंतिम नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन इन सीटों पर NDA का दबदबा साफ दिख रहा है. पूरे राज्य में NDA 190+ सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 50 से नीचे सिमटता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें. Bihar Result: भाजपा का राहुल गांधी पर तंज, ‘एक और चुनाव, एक और हार, अवॉर्ड तो राहुल गांधी..’

Latest News

Bihar Election Result 2025: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने एनडीए के प्रदर्शन पर दी बधाई, कहां- ऐतिहासिक जनादेश

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए के जोरदार प्रदर्शन से पार्टी समर्थकों में...

More Articles Like This

Exit mobile version