रक्षाबंधन पर Khan Sir ने बनाया रिकॉर्ड, 15 हजार बहनों ने बांधी राखी
बीते दिन 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. इस दिन बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी.
इसी कड़ी में पटना के खान सर ने भी खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बनाया है.
इस साल खान सर को 10,000 से ज्यादा राखियां बांधी गईं. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में खान सर के स्पेशल राखी प्रोग्राम का आयोजन हुआ.
जिसमें खान सर की क्लास में पढ़ने वाली और ऑनलाइन जुड़ी हजारों बहनें शामिल हुईं.
लड़कियां खान सर को राखी बांधने के लिए घंटों कतार में खड़ी रहीं. खान सर के हाथ में 15,000 से ज्यादा राखियां बांधी गई.
वहीं, इतनी राखी बंधवाने के बाद खान सर का हाथ ऊपर नहीं उठ रहा था.
रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई देते हुए खान सर ने कहा, "रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं! भैया हमारा राखी तो 15 हजार से ज्यादा हो गया है.
उठ भी नहीं पा रहा है हाथ राखी से. इस कलयुग में हम इतने सौभाग्यशाली हैं कि इतनी राखी बांधी गई है.
अब हम उठेंगे कैसे, एक आदमी को हमें पकड़कर ले जाना पड़ेगा. ध्यान दीजिएगा कि किसी भी लड़की को खाने-पीने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वे सभी आज हमारी प्रिय गेस्ट हैं."
उन्होंने आगे कहा, ''जाति, धर्म की सीमाएं लांघकर आज मानवता के लिए रक्षाबंधन मनाई जाती है. ढेर सारी शुभकामनाएं पूरे देशवासियों को.''