आज है साल की आखिरी शनि अमावस्‍या, भूलकर भी न करें ये काम

इस साल 23 अगस्त यानी आज भाद्रपद अमावस्या मनाई जा रही है. ऐसे में इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है.

शनिश्चरी अमावस्या का दिन शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या से छुटकारा पाने के लिए बेहद खास होता है.

अमावस्या की रात बेहद खौफनाक मानी जाती है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा लुप्त हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती हैं.

शनि एक बेहद ही प्रभावशाली ग्रह हैं. ऐसे में शनि अमावस्या के दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, वरना जीवन नष्ट हो जाता है. आइए जानते हैं...

शनि अमावस्या के दिन भूलकर भी देर तक न सोएं. नाखून या बाल कटवाने से बचें. पेड़ों की कटाई छटाई न करें. वरना सौभाग्य दुर्भाग्य में बदलने लगता है.

शनिश्चरी अमावस्या पर गरीब, जरुरतमंद, कुत्ता, कौवा की सेव करें. इनका अनादर करने से शनि देव नाराज होते हैं.

शनिश्चरी अमावस्या पर भूलकर भी नमक, तेल, लोहा नहीं खरीदना चाहिए. इससे धन हानि हो सकती है.

अमावस्‍या की रात नकारात्‍मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. ऐसे में भूलकर भी श्‍मशान घाट, कब्रिस्‍तान या सुनसान जगह पर ना जाएं.

शनिश्चरी अमावस्या पर मांसाहार, नशा, तामसिक भोजन का सेवन न करें. ऐसा करने से शनि देव और पितरों की नाराजगी झेलनी पड़ती है.