9 सितंबर के दिन ट्रिपल 9 का महासंयोग, मंगलवार को कर लें ये उपाय
इस साल 9 सितंबर को बेहद खास संयोग बन रहा है. मंगलवार का ये दिन इस बार काफी शक्तिशाली होने वाला है.
क्योंकि, इस दिन ट्रिपल 9 का महासंयोग बन रहा, जिसका अंकशास्त्र में काफी महत्व है. 9 September 2025 का जोड़ 9+9+9 = 27 और 2+7 से 9 बनता है.
वहीं, मंगलवार का दिन मंगल को समर्पित है और मंगल का अंक भी 9 होता है. इसके अलावा इस अंक पर हनुमान जी का भी शासन होता है.
ऐसे में इस दिन कुछ उपाय करने से आपकी अभिव्यक्ति यानी manifestation पूरी होती है.
आइए जानते हैं कि 9 सितंबर के दिन क्या करना चाहिए...
9 सितंबर को भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
9 सितंबर के दिन अपने पूर्वजों के नाम पर मीठी वस्तुओं का दान करें.
9 सितंबर के दिन अपनी कोई भी पुरानी गलती को कागज पर लिखें और जला दें.
अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए बजरंग बलि का ध्यान करके संक्लप लें.