कभी बनाया दिल, तो कभी गर्लफ्रेंड गौरी को निहारते दिखे आमिर खान, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
इस बीच आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग नजर आए.
दरअसल, हाल ही में आमिर खान मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए. जहां वो गौरी संग पहुंचे थे.
इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. जहां आमिर खान ने ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ एक कढ़ाई वाली शॉल पहनी हुई है.
वहीं, गौरी ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ये पहल बार है जब आमिर पब्लिकली गौरी के साथ किसी इवेंट में शामिल हुए.
दोनों ने कभी एक-दूजे का हाथ थामकर तो कभी दिल बनाकर कई सारे पोज दिए. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर गर्लफ्रेंड गौरी संग रिलेशनशिप को कंफर्म किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर आखिरी बाद लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. एक्टर जल्द ही सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं.