गर्मी लगने पर पंखे की तरह AC चला और बंद करना छोड़ें, ये 5 चीजें बिजली बिल करेंगी आधा 

हमें गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर चलाने पर अच्छा तो लगता है, लेकिन बिजली बिल की टेंशन सताती है. अगर आप भी परेशान हैं, तो चिंता न करें. 

ज्यादा बिजली की खपत के कारण वजह से आपको कहीं ज्यादा बिल भरना पड़ रहा है, तो हम आपको एयर कंडीशनर की कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस सेटिंग्स को करके आप इस गर्मी अपना बिजली का बिल कम कर सकते है. ये ज्ञान आपके बड़े काम आ सकता है. 

कमरे में ज्यादा देर न रहना हो, तो एसी बंद कर दें. थोडे देर यानी 10 से 20 मिनट के लिए जाना हो, तो एसी बंद न करें. इस तरह आप एसी की एनर्जी कंज्यूमिंग मिनिमम रख सकते हैं. 

अगर एसी हाई फैन स्पीड पर हैं, तो ज्यादा एनर्जी कंज्यूम होगी. इसलिए फैन की स्पीड स्लो रखें. ऐसा करने से बिजली की खपत कम होगी. 

रात के समय एसी के स्लीप मोड का उपयोग करें. ये कमरे के तापमान को थोड़ा बढ़ा देता है. साथ ही बिजली खपत भी कम करता है.

अगर नियमित रूप से एयर फिल्टर को साफ करें, तो बिजली को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. गंदा फिल्टर एसी के एयरफ्लो को कम करके बिजली खपत बढ़ाता है.

एयर आप एयर कंडीशनर को लगातार इस्तेमाल करते हैं तो तापमान को 24°C से 26°C के बीच ही सेट रखें. 

ऐसा करने से एनर्जी कंज्यूमिंग को कम किया जा सकता है. दरअसल, आपको हर 1°C तापमान कम करने से बिजली खपत 6% तक बढ़ सकती है.