भूलकर भी ना करें ये 5 काम, वरना अगले जन्म में बनेंगे जानवर
गरुण पुराण में हमारे जन्म से लेकर मरण तक के बारे में बताया गया है.
ऐसी मान्यता है कि जो लोग गरुण पुराण के नियमों का पालन करते हैं, वे हमेशा खुशहाल रहते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार में कुछ ऐसे काम का जिक्र किया गया है, जिसे इंसान को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. वरना वो नीच योनि में जन्म लेते हैं.
आइए जानते हैं गरुड़ पुराण में बताए गए उन 5 कर्मों के बारे में, जिन्हें इंसान को भूलकर भी नहीं करना चाहिए...
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग अपने मित्रों से विश्वासघात या छल करता है, वो अगले जन्म में गिद्ध के रूप में जन्म लेता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग धर्म, वेद, पुराण या ईश्वर का अनादर करते हैं, वो अगले जन्म में कुत्ते की योनि प्राप्त करते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग चालाकी या दूसरों को धोखा देता है, वो अगले जन्म में उल्लू के रूप में जन्म लेता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग अपनी वाणी से दूसरों को कष्ट पहुंचाते हैं, वो अगले जन्म में बकरे के रूप में जन्म लेते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं या उन पर बुरी दृष्टि रखते हैं, उन्हें अगले जन्म में सांप या छिपकली जैसी रेंगने वाली योनि मिलती है.