वीकेंड पर 'मेट्रो इन दिनो' ने उड़ाया गर्दा, छाप डाले इतने करोड़

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

ये फिल्म 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' की सीक्वल है. अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी.

लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने धमाल मचा दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने कुल कितने करोड़ छापे हैं...

रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन की कुल कमाई 6.85 करोड़ रही.

दो दिनों में ही फिल्म ने 10.86 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. वहीं, संडे को फिल्म ने 7.25 करोड़ कमाए हैं.

फिल्म की 3 दिनों की कुल कमाई 16.75 करोड़ रुपये हो गई है. इसके साथ ही फिल्म ने 'लाइफ इन ए मेट्रो' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

लाइफ इन ए मेट्रो का लाइफटाइम कलेक्शन कुल 15.63 करोड़ था. वहीं, मेट्रो इन दिन ने 16 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपना बजट वसूलने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

'मेट्रो इन दिनो' में आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता मे अहम रोल निभाया है.