क्या होगा Ajit Doval के चीन दौरे का नतीजा, बीजिंग से ढाका का मिशन '007'
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की चीन यात्रा पर सबकी नजरें हैं.
NSA अजीत डोभाल 17 दिसंबर को बीजिंग में हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी से होगी.
इस बैठक में LAC पर अक्टूबर में हुए डिसएंगेजमेंट के खाके को लेकर बात हो सकती है. साथ ही डोभाल के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हो सकते हैं.
बांग्लादेश में हालिया घटनाएं भारत के लिए चिंता का विषय रही हैं. यूनुस सरकार का कथित एंटी-इंडिया एजेंडा है.
बांग्लादेश में आतंकी संगठनों की मौजूदगी सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है. ये गुट पश्चिम बंगाल और भारत के पूर्वोत्तर में आतंकवाद को बढ़ावा दे सकते हैं.
डोभाल संभवत बांग्लादेश में आतंकी संगठनों की मौजूदगी के लेकर चीन से चर्चा कर सकते हैं. क्योंकि सेंट मार्टिन द्वीप पर चीन की चिंता भी इससे जुड़ी है.
पीएम मोदी ने डोभाल के कंधों पर अब तक कई बड़े मिशन की जिम्मेदारी दी है, जिसको उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया है.
डोभाल की इस यात्रा से उम्मीद है कि वह न केवल बांग्लादेश में आतंकवाद के मुद्दे पर चीन से रुख स्पष्ट करेंगे, बल्कि LAC पर ठोस कदम उठाने की दिशा में बात होगी.