भारत-पाक टेंशन के बीच Alia Bhatt ने लिया बड़ा फैसला, कान्स में नहीं लेंगी हिस्सा
फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े त्योहार कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है.
ऐसी खबरें थी कि इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कान्स में डेब्यू करने वाली हैं.
लेकिन इसी बीच खबर आई है कि आलिया भट्ट इस साल कान्स में हिस्सा नहीं लेंगी. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के एक करीबी ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस इस साल कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थी.
हालांकि, उन्होंने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया. दरअसल, इसके पीछे की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव है.
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण देश पर काफी असर पड़ रहा है. ऐसे में आलिया भट्ट ने ये बड़ा कदम उठाया है.
सूत्रों के भी हवाले से ये खबर सामने आई थी कि आलिया ने फिलहाल अपनी एंट्री कान्स में कैंसिल की. लेकिन ऐसा नहीं है कि वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगी.
कान्स 11 दिनों तक चलने वाला है. ऐसे में आलिया बाद में अपने शेड्यूल के हिसाब से इसमें शामिल होने पर विचार कर सकती हैं.
हालांकि, आलिया भट्ट की तरफ से इन खबरों को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.