आज से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए कैसे करें अप्लाई
हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने मां पार्वती को अमर कथा सुनाई थी.
उसी अमरनाथ गुफा में यह यात्रा होती है और तभी से यह यात्रा धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है.
साल 2025 की अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने आज यानी 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं.
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आप अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं...
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए jksasb.nic.in वेबसाइट पर जाएं. यहां आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते हैं.
इसके लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
यात्रा के लिए आपको मेडिकल सर्टिफिकेट श्राइन बोर्ड से अनुमोदित डॉक्टर से बनवाना जरूरी है.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस में 150 रुपये जमा करने हैं. फॉर्म भरने के बाद आपको यात्रा परमिट की सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगी. आप इसकी प्रिंट निकलवाकर यात्रा के दौरान अपने पास रखें.
ऑफलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक (पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक) से यात्रा का फॉर्म लेना है.
फिर आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाकर वहीं पर फॉर्म भरकर जमा करना है.
आपको यात्रा का परमिट मिल जाएगा. मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको SASB की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी.
बता दें कि प्राइवेट डॉक्टर द्वारा बनाया गया सर्टिफिकेट वैलिड नहीं होगा.