जानिए iPhone 17 सीरीज में क्या कुछ रहेगा खास, लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी

नया साल के शुरू होने के साथ ही ऐप्पल की अपकमिंग सीरीज आईफोन 17 को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं. 

iPhone 17 के लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन सवाल ये है कि इस फोन में क्या खास है. ये फोन सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐप्पल 2017 के आईफोन एक्स के बाद से अपने सबसे बड़े डिजाइन ओवरहॉल की तैयारी कर रहा है. 

अफवाह है कि डिमांड कम होने के कारण कंपनी आईफोन 17 सीरीज के साथ प्लस मॉडल को हटा सकती है. आइए आपको iPhone 17 सीरीज के बारे में बताते हैं.

सीरीज में ऐप्पल के अगली पीढ़ी का A19 चिप मिल सकता है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर एनर्जि एफिशियंसी के लिए एडवांस्ड 3-नैनोमीटर प्रोसेस पर बनाया गया है.

इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें कस्टम ब्लूटूथ और वाई-फाई 7 चिप्स मिल सकती हैं.  आईफोन 17 में महत्तवपूर्ण कैमरा अपग्रेड हो सकता है. 

ऐप्पल मौजूदा 12MP लेंस की जगह एक नया 24MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा पेश कर सकता है. आईफोन 17 सीरीज में एक नया एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकता है, जो मौजूदा सिरेमिक शील्ड की तुलना में ज्यादा कठोर और ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट है. 

भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है. हालांकि, सटीक कीमत जानने के लिए इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा.