कौन सा फोन भारत में बिका सबसे ज्यादा, आपका अंदाजा सही या गलत देखें नई लिस्ट

आइए आपको बताते हैं भारत में कौन सा फोन सबसे ज्यादा बिका. आइए देखें नई लिस्ट.

Apple के CEO टिम कुक ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच भारत में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की.

इस तिमाही में iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल बन गया. 

टिम कुक ने कंपनी की अर्निंग कॉल के दौरान कहा, 'iPhone इस तिमाही में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था. 

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और तीसरा सबसे बड़ा पीसी और टैबलेट बाजार है. 

हमारे पास इन बाजारों में अभी भी बहुत छोटी हिस्सेदारी है, इसलिए मुझे लगता है कि आगे बहुत संभावनाएं हैं.'

जानकारों की मानें, तो iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल बना है. 

कुक ने बताया कि Apple भारत को लेकर 'खास उत्साहित' हैं. भारत ने दिसंबर तिमाही में नया रिकॉर्ड सेट किया और कंपनी यहां 4 नए स्टोर खोलने जा रही है. अभी मुंबई और नई दिल्ली में दो स्टोर हैं.