LAC पर आया सेना प्रमुख का बड़ा बयान, क्या सेंसिटिव हैं लद्दाख के हालात?
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को लद्दाख के हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि भारत की उत्तरी सीमा पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर है.
लद्दाख गतिरोध को समाप्त करने के लिए भारत, चीन के बीच समझौते को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है.
मानेकशॉ सेंटर में वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और चराई शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि हमारी तैनाती संतुलित और मजबूत है. हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि वे सीमा पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, क्षमता विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
जनरल द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम जारी है, लेकिन घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ आतंकी बुनियादी ढांचा बरकरार है. पाकिस्तान लगातार कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है.
पिछले साल मारे गए आतंकवादियों में से 60% पाकिस्तानी मूल के थे. हाल के महीनों में उत्तरी कश्मीर और डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है.
ईस्टर्न लद्दाख को लेकर उन्होंने कहा कि LAC पर कई मीटिंग्स हुई है. पीएम भी चीन के चीफ से मिले हैं. स्थिति स्टेबल, लेकिन सेंसिटिव है.
डेमचोक देपसंग में दोनों साइड ने वापस जाने पर सहमति जताई है, जहां ट्रेडिशनल पेट्रोलिंग की जाती रही है. दोनो पक्षों 2 बार पेट्रोलिंग कर चुके हैं. कोई बफर जोन नहीं है, इसे सही होने में समय लगेगा.