गुरु पूर्णिमा पर कर लें ये खास उपाय, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस साल 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा.

पूर्णिमा तिथि के ही दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. इस दिन गुरुओं की पूजा करना, उनका आशीर्वाद लेना जीवन में अपार सफलता दिलाता है.  

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे गुरू पूर्णिमा के दिन करने से आप पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने माथे पर केसर और पिसी हुई हल्दी का तिलक लगाएं, इससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है. देवगुरु बृहस्पति सुख-सौभाग्‍य देते हैं.

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा करके उनका आशीर्वाद लें. इसके अलावा माता-पिता, दादा-दादी समेत सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

गुरु पूर्णिमा की शाम पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गुरु पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद बच्‍चों को शिक्षण सामग्री जैसे- कॉपी, किताबें और स्टेशनरी दान करें. इससे करियर में सफलता मिलने के योग बनते हैं.

गुरु पूर्णिमा की शाम को माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते हुए कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. साथ ही उन्हें खीर का भोग लगाएं. खीर प्रसाद को जरुरुतमंद में बांट दें.

गुरु पूर्णिमा के दिन शाम को चांदी का चौकोर टुकड़ा लेकर उसे तिजोरी यानी पैसे रखने वाले जगह पर लाल रंग के कपड़े में रख दें. ऐसा करने से हमारे पास कभी रुपये पैसे की कमी नहीं होगी.