नौकरी और कारोबार में चाहिए मनचाही सफलता, तो अपनाएं ये टोटके

यदि आप किसी नौकरी या कारोबार से जुड़े हुए हैं. लेकिन आपके लाख मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है. 

यानी आपकी तरक्की रुक गई है, जिसके चलते आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. 

तो आज हम आपको लाल किताब के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपके लाइफ में आ रही सभी परेशानी पलभर में समाप्त हो जाएगी.

अगर आप किसी बिजनेस से जुड़े हैं और उसमे घाटा हो रहा है, जिसके चलते आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है तो शनिवार और मंगलवार को गरीब व्यक्तियों को भोजन कराएं. 

आस पास के कुत्तों को गुड़ और रोटी खिलाना भी लाभप्रद होगा. नियमित कुछ दिनों तक करने से व्यवसाय में आ रहा घाटा कम होगा.

अगर धंधा मंदा चल रहा है या आपके आय के स्रोत घटते जा रहे हैं तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की अराधना करते हुए कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. 

साथ ही मां लक्ष्मी के प्रतिमा के सामने सोने चांदी के आभूषण अर्पित करें. ऐसा नियमति करने से कारोबार में आ रही बाधा समाप्त हो जाएगी और आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होगी.

यदि आप किसी कंपनी में लंबे समय से कार्यरत हैं किंतु प्रमोशन नहीं पा रहे है तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की जड़ों में सुबह जल दें और शाम को दीपक जलाएं. 

इस उपाय को नियमित 21 शनिवार करें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से प्रमोशन में आ रही बाधा दूर हो जाती है.