अक्षय तृतीया पर खरीदें ये शुभ चीजें, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

हिंदू धर्म में प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

ऐसे में अगर आप सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इस दिन कोई दूसरी चीजें भी खरीदकर अक्षय पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं.

आइए आपको बताते हैं अक्षय तृतीया पर सोने की जगह क्या खरीदना शुभ होता है...

आप अक्षय तृतीया पर कौड़ी खरीद सकते हैं. ये मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. इसे अक्षय तृतीया पर घर में लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

अक्षय तृतीया पर सोने की जगह आप चांदी भी खरीद सकते हैं, क्योंकि ये भी एक शुभ धातु माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है.

अक्षय तृतीता पर मिट्टी का घड़ा खरीदना शुभ होता है. इस दिन घड़े को खरीदकर लाएं और उसमें शरबत बनाकर भर दें. फिर उस शरबत को दान करें. ये बेहद शुभ और पुण्यदायी होता है.

अक्षय तृतीया पर जौ खरीदना पुण्यदायी है. जौ भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.  

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)