दशहरा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना दुर्भाग्य में बदल जाएगा सौभाग्य

हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाता है.

इस साल 12 अक्‍टूबर, शनिवार को दशहरा मनाया जाएगा. दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.

इस दिन भगवान राम ने रावण का और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

शास्त्रों के अनुसार, दशहरा के दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए, वरना जीवन में समस्याएं बढ़ने लगती हैं. आइए जानते हैं...  

दशहरा के दिन भूलकर भी घर में गंदगी नहीं रखनी चाहिए. उस दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. वरना घर में नकारात्मकता का वास होता है.

किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दशहरा का दिन शुभ माना जाता है. लेकिन अगर कोई काम बिना शुभ मुहूर्त के किए जाता है तो उसमें असफलता ही मिलती है.

दशहरा के दिन भूलकर भी बड़े-बुजुर्ग या गरीबों का अपमान नहीं करना चाहिए. अगर कोई अपमान करता है, तो उसके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है.

दशहरा के दिन भूलकर भी पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)