गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना दुर्भाग्य में बदल जाएगा सौभाग्य
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथी के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.
इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है, जिसका समापन 6 सितंबर को होगा.
लोग गणेश चतुर्थी के दिन अपने घरों में बप्पा की मूर्ति को स्थापित करते हैं और उनकी विधिवत पूजा करते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, वरना भगवान गणेश नाराज होते हैं. आइए जानते हैं...
हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है. तुसली का प्रयोग सभी पूजा में किया जाता है, लेकिन भूलकर भी गणेश जी को तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा नाराज होते हैं.
गणेश जी की पूजा में भूलकर भी सूखे या टूटे अक्षत को अर्पित नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थित तंगी का सामना करना पड़ता है.
शास्त्रों में भगवान गणेश को केतकी के फूल अर्पित करने की सख्त मनाही होती है. इससे घर में नकारात्मकता छा जाती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)