शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना नरक बन जाएगा जीवन

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है.

शनि देव कर्मों के आधार पर शुभ फल और दंड देते हैं. जिस व्यक्ति पर शनि देव प्रसन्न होते हैं, वो हर सुख का भोग करता है, वहीं शनि की नाराजगी व्यक्ति के जीवन को नरक बना सकती है.

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए, वरना शनि देव की क्रूर दृष्टि का सामना करना पड़ता है.

शनिवार को भूलकर भी बाल-दाढ़ी या नाखून नहीं काटना या कटवाना चाहिए. इससे जीवन पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही शनि दोष भी लगता है.

शनिवार को भूलकर भी लोहे से संबंधित वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से घर-परिवार में कलह होने लगता है.  साथ ही शनि देव की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है.

शनिवार को भूलकर भी नमक नहीं खरीदना चाहिए. इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. साथ ही शनि दोष भी लगता है.

शनिवार को भूलकर भी मांसाहार भोजन और मदिरापान का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव व्यक्ति को कठोर दंड देते हैं.

शनिवार को भूलकर भी पुरुषों को अपने ससुराल नहीं जाना चाहिए. इससे ससुराल वालों से मनमुटाव हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)