विवाह पंचमी के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय, शादी में आ रही बाधाएं होंगी दूर
हिंदू धर्म में विवाह पंचमी की तिथि बहुत शुभ मानी जाती है.
ये तिथी मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.
इस साल 6 दिसंबर को विवाह पंचमी मनाई जाएगी. माना जाात है कि इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था.
शास्त्रों के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. आइए जानते हैं...
विवाह पंचमी के दिन घर के आंगन या बगीचे में केले का पेड़ लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.
विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से विवाह में या संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
इस तिथी पर कुछ लोग अपनी बेटी की शादी नहीं करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि विवाह के बाद प्रभु राम और माता सीता का जीवन काफी संघर्षपूर्ण था.
वहीं, कुछ लोगों की मान्यता है कि इस दिन अपनी बेटी का विवाह करने से प्रभु राम और माता सीता की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)