सावन के आखिरी सोमवार के दिन करें इन चीजों का दान, शुभ फल की होगी प्राप्ति

सावन माह के आखिरी सोमवार का खास महत्व है. इस बार सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है.

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने में भोलेनाथ की आराधना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

शास्त्रों के अनुसार, सावन सोमवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से कुंडली के दोष दूर होते हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

सावन सोमवार के दिन जल में काला तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके साथ ही काले तिल और कंबल का दान करें. इससे शनि दोष दूर होगा.

सावन सोमवार के दिन गरीबों को घी, दूध, चावल, चीनी का दान करें. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होते हैं.

सावन सोमवार के दिन कच्चे दूध का दान करें. इससे भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं.

सावन सोमवार को किसी मंदिर में नई झाड़ू का दान करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.  

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)