होली के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, वरना...

25 मार्च को देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं,  होली के एक दिन पहले यानी 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.

माना जाता है कि होलिका दहन के दिन कुछ उपायों को करने से जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

होलिका दहन और होली के दिन कई तरह की चीजें दान करने की परंपरा है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका दान करने से व्यक्ति को दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है.

आइए आपको बताते हैं कि होली के दिन किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

शास्त्रों के अनुसार होली के दिन भूलकर भी वस्त्र का दान नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी भारी नुकसान हो सकता है.

शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन के दिन सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी सुहाग का सामान किसी को दान नहीं करना चाहिए. ये पति के लिए हानिकराक साबित हो सकता है.

शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन और होली के दिन भूलकर भी धन का दान नहीं करना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)