होली पर भूलकर भी न करें इन रंगों का इस्तेमाल, वरना...
25 मार्च को देश में रंगों का त्योहार होली बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. सनातन परंपरा में होली के रंगों का विशेष महत्व है.
लोग इस अवसर पर इन रंगों को खुशियों का प्रतीक मानकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, लेकिन राशि अनुसार कुछ रंग काफी अशुभ माने जाता हैं.
आइए आपको बताते हैं कि किस राशि के जातकों को कौन सा रंग नहीं लगाना चाहिए...
मेष-वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग काले और नीले रंग से होली खेलने से बचें. आपका शुभ रंग लाल है.
वृषभ-तुला राशि- होली पर इस राशि वाले लाल या भूरे रंग से बचें. आपका शुभ रंग सफेद है.
मिथुन-कन्या राशि- इस राशि वालों को होली पर ग्रे, सिलेटी रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.इससे जीवन पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है. आपका शुभ रंग हरा है.
कर्क राशि- इस राशि के लोग काले, नीले रंगों से बचें. इससे मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. आपका शुभ रंग सफेद है.
सिंह राशि- होली पर आपके लिए नीले, गुलाबी, सफेद रंग अशुभ हो सकते हैं. इससे आपके व्यक्तिव पर बुरा असर पड़ता है. आपका शुभ रंग लाल, नारंगी है.
धनु-मीन राशि- होली पर आप हरा, स्लेटी, सफेद रंग से परहेज करें. ये रंग आपके लिए भाग्यशाली नहीं हैं. आपका शुभ रंग पीला है.
मकर-कुंभ राशि - आप होली पर लाल, सफेद, नारंगी रंग का उपयोग न करें. इससे आपके आत्मविश्वास में कमी आती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)