हरियाली तीज पर महिलाएं क्यों पहनती हैं हरे रंग के कपड़े, जानिए महत्व
श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है.
इस दिन सुहागन अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस साल 27 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जा रही है.
हरियाली तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं और हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाली तीज पर हरे रंग का क्या महत्व है. आइए जानते हैं...
हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. हरा रंग हरियाली, सुख, शांति, तरक्की और अच्छी सेहत का प्रतीक माना जाता है.
सावन माह में हरियाली तीज का त्योहार पड़ता है. सावन शुरू होते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है.
प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए महिलाएं हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं.
ऐसी मान्यता है कि हरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)