लक्ष्मी पंचमी के दिन कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी दूर करेंगी सभी समस्याएं
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है.
इस बार ये पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. ये दिन सुख-समृद्धि और धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है.
शास्त्रों में इस दिन को लेकर कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों के सभी दुख दूर करती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
लक्ष्मी पंचमी के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर स्थापित कर पूजा करें. साथ ही उन्हें हल्दी की गांठ चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन धन-धान्य से भरा रहता है.
मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने कौड़ियों को रख दें और शाम के वक्त विधिवत पूजा करें. फिर उन कौड़ियों को अलग-अलग पोटली में बांध दें. इसके बाद एक पोटली तिजोरी में रखें और दूसरी जेब में. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
लक्ष्मी पंचमी के दिन 11 कौड़ियों को हल्दी या केसर के घोल में भिगोकर उन्हें लाल कपड़े में बांध दें. फिर उसे घर या ऑफिस की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
लक्ष्मी पंचमी के दिन मां लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में उसे 7 छोटी कन्याओं में बांट दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
लक्ष्मी पंचमी के दिन ब्राह्मण या निर्धन को दान करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर पर लिखी गई है. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)