इस समय घर में प्रवेश करती हैं मां लक्ष्मी, भूलकर भी न करें ये गलती

सनातन धर्म में लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा गया है.

ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति को धन-संपत्ति, समृद्धि, ऐश्वर्य की प्राप्ति मां लक्ष्मी की कृपा से ही मिलती है.

शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी एक निश्चिक समय पर घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी शाम के 7 बजे से 9 बजे तक उल्लू पर भ्रमण करती हैं. ऐसे में इस वक्त अपने घर के मुख्य द्वार को खुला रखें.

जिस घर का मुख्य द्वार इस समय बंद रहता है और गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं.

मां लक्ष्मी के आगमन के लिए मुख्य द्वार को हमेशा साजकर रखें और घी का दीपक जलाएं.

मुख्य द्वार के दायीं ओर तुलसी की स्थापना करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पद-चिन्ह, श्री यंत्र और स्वास्तिक की स्थापना करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)