श्री राम ही नहीं इन देवताओं के विग्रह पर भी पड़ती हैं सूर्य देव की किरणें, जानिए

आज देशभर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम जन्मोत्सव के इस खास अवसर पर अयोध्या में रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों से तिलक हुआ.

इस खास नजारे को देखने के लिए सभी राम भक्त ललाइत थे. आपको बता दें कि राम मंदिर के अलावा और भी कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सूर्य देव देवताओं का अभिषेक करते हैं.

आइए आपको बताते हैं इन मंदिरों के बारे में...

कोल्हापुर का महालक्ष्मी मंदिर किरणोत्सव के लिए प्रसिद्ध है. प्रत्येक वर्ष दो बार सूर्य की किरणें इस मंदिर में स्थित मूर्ति पर पड़ती हैं.

सूर्य की किरणें 2 फरवरी और 11 नवंबर को महालक्ष्मी की विग्रह पर पड़ती हैं. वहीं, 31 जनवरी और 9 नवंबर को माता के चरणों पर और 1 फरवरी और 10 नवंबर को मूर्ति के मध्य पर पड़ती हैं.

मध्य प्रदेश के दतिया में पहाड़ियों पर स्थित उनाव बालाजी सूर्य मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में भी सूर्य देव की किरणें गर्भगृह में विराजित मूर्ति पर पड़ती हैं.

गुजरात के मोढेरा गांव में स्थित सूर्य मंदिर में भी सूर्य की किरणें 21 मार्च और 21 सिंतबर को मूर्ति पर पड़ती हैं.  

दुनियाभर में कोणार्क का सूर्यदेव का मंदिर प्रसिद्ध है. इस मंदिर का ढांचा इस प्रकार तैयार किया गया है कि पहले सूर्य की किरणें मंदिर के द्वार पर पड़ती हैं. उसके बाद गर्भगृह में विराजित मूर्ति पर.