कछुए की अंगूठी पहनते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना...

इन दिनों कछुए की अंगूठी को फैशन के तौर पर खूब पहना जाने लगा है. शास्त्रों में इसे पहनना काफी शुभ भी बताया गया है.

माना जाता है कि इस अंगूठी को पहनने से व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. कछुए वाली अंगूठी का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से होता है.

लेकिन इस अंगूठी को पहनते समय कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी होता है वरना व्यक्ति का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाएगा.

कछुए की अंगूठी को भूलकर भी सोने की नहीं बनवानी चाहिए. इससे जीवन में कई समस्याएं आने लगती हैं. कछुए की अंगूठी चांदी में ही बनवाएं. इसे पहनने से व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है.

कछुए की अंगूठी पहनते समय उसके मुंह का विशेष ध्यान रखें. हमेशा कछुए का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और धन में वृद्धि होती है.

कछुए की अंगूठी को तर्जनी यानी बीच वाली उंगली में पहनना चाहिए. इससे बीमारियां दूर होती हैं और सेहत बेहतर रहती है. दूसरी उंगली में इसे पहनने से इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलता है.

शुक्रवार के दिन कछुए की अंगूठी पहनें. क्योंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है और कछुए का संबंध भी मां लक्ष्मी से जुड़ा होता है. इस दिन पहनने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)