सोने की पोजिशन बताती है आपके व्यक्तित्व का राज, जानिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली से उसके भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है. ठीक वैसे ही व्यक्ति की कुछ आदतें भी उसके पर्सनालिटी के बारे में जानकारी देती हैं.
व्यक्ति के सोने की पोजिशन भी उसकी पर्सनालिटी का राज खोलती है. आइए जानते हैं क्या कहती है आपके सोने की पोजिशन...
जो लोग अपने हाथ-पैर मोड़कर गोल सोते हैं, वो स्वभाव से शर्मिले होते हैं. वो समस्याओं से दूर भागते हैं. मानसिक तौर पर भी ऐसा इंसान कमजोर होता है.
जो लोग एक करवट होकर सोते हैं, वो आरामतलब जिंदगी बिताते हैं. ये लोग काफी भरोसेमंद होते हैं. हालांकि, इन्हें रिश्तों में कई बार धोखा मिलता है.
जो लोग सामने की तरफ हाथ फैलाकर सोते हैं, वो खुले विचारों के होते हैं. ये कछुए की चाल से जीवन में आगे बढ़ते हैं. जिस भी काम को ये ठान लेते हैं, उसे करके ही छोड़ते हैं.
जो लोग पीठ के बल सावधान मुद्रा में सोते हैं, उन्हें रिजर्व रहना पसंद होता है. ये अपने जीवन में काफी व्यवस्थित रहते हैं.
जो लोग पेट के बल सोते हैं, वो काफी मस्तमौले, सोशल और बोल्ड होते हैं. ये कोई भी रिस्क लेने में डरते नहीं हैं. इन्हें किसी और के विचारों की परवाह नहीं होती.
जो लोग अपने हाथों को सिर के पीछे तकिए की तरह लगाकर सोते हैं, वो निश्चिंत रहते हैं. ये दूसरों के बारे में बुरा नहीं सोचते. ये काफी इमोशनल होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)