जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं इन चीजों का भोग, सभी मनोकामना होगी पूर्ण
हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस साल 16 अगस्त जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं...
जन्माष्टमी का त्योहार पंजीरी के बिना अधूरा माना जाता है. पंजीरी का भोग लगाने से श्री कृष्ण बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री का भोग बहुत प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी पर माखन-मिश्री का भोग लगाने से भगवान कृष्ण भक्तों को मनचाहा फल प्रदान करते हैं.
भगवान श्री कृष्ण को श्रीखंड का भोग बहुत पसंद है. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को श्रीखंड का भोग लगाना बेहद लाभाकारी होता है.
माना जाता है कि श्री कृष्ण को मालपुए बेहद पसंद हैं. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को मालपुआ का भोग लगाने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को मोहनभोग का भोग लगाना शुभ होता है. माना जाता है कि मोहनभोग का भोग लगाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)