शनि जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलना पड़ेगा शनिदेव का प्रकोप

वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि पर शनि जयंती मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन कर्मफलदाता यानी शनिदेव का जन्म हुआ था.

न्यायदेव को प्रसन्न करने के लिए ये दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस साल शनि जयंती 27 मई, 2025 यानी आज मनाई जा रही है.

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है वरना जाने अनजाने आपको शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं...

शनि जयंती पर लोहे का सामान की खरीदी न करें और न ही घर लेकर आएं. कहा जाता है कि इससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं और उनके प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.

शनि जयंती पर कांच की चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. ये अशुभ माना जाता है.

शनि जयंती के दिन कोशिश करें कि आप धन का लेन-देन न करें. इसी के साथ भूलकर भी किसी से कर्जा नहीं लेना चाहिए, इससे आपको भविष्य में परेशानियां हो सकती हैं.

शनि जयंती पर जूते-चप्पल की खरीदारी न करें. आपको अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. शनि जयंती पर किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें. शनिदेव आपसे नाराज हो सकते हैं.

शनि जयंती पर भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें. इससे शनिदेव की नाराजगी झेलनी पड़ती है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)