राम मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे पीएम मोदी, जानें भव्य उत्सव की खास बातें

अयोध्या नगरी में एक बार फिर भव्य उत्सव होने वाला है. आज 25 नवंबर को राम मंदिर में पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे.

इस खास मौके पर अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 

अयोध्या नगरी के घरों की छत पर भगवा रंग का पताका फहराया जा रहा है. लोग अपने घरों के बाहर दीपोत्सव मना रहे हैं. 

शहर में लगभग 50 जगहों पर LED स्क्रीनींग के जरिए राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम दिखाया जाएगा. 

पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. ये कार्यक्रम मंदिर निर्माण पूरा होने का प्रतीक है.

राम मंदिर के मुख्य गेटों को फूलों और लाइटिंग से खास सजावट की गई है. 

मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, चौराहा से लता मंगेशकर चौक तक पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. 

राम पथ से एक किमी का रोड शो निकाला जाएगा. वहीं दोपहर करीब 12 बजे मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ध्वज फहराएंगे. 

राम मंदिर का ध्वज रघुकुलों के प्रतीकों को दर्शाता है. केसरिया रंग का ध्वज 11 फुट ऊंचा और 22 फुट लंबा है. इस पर श्रीराम की वीरता को दर्शाता हुए चमकदार सूर्य की तस्वीर बनी हुई है. ध्वज पर ओम और कोविदार वृक्ष की छवि बनी हुई है.