495 सालों बाद अपने अराध्य रामलला के साथ होली खेलेंगे भक्त, जानिए

इस बार रामनगरी अयोध्या के राममंदिर की होली दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.

495 सालों बाद ये रामलला की पहली होली है. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

भव्य महल में विराजे रामलला के लिए ये उत्सव काफी भव्य होने वाला है.  

मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान राम के भक्तों को भी रामलला के साथ होली खेलने का मौका मिलेगा.

रामलला होली के पर्व पर नए वस्त्र धारण करेंगे. साथ ही 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा.

भोग लगाने के बाद भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित कर होली मनाई जाएगी.

वहीं, रामलला के लिए कचनार के फूलों से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. जो लैवेंडर फ्लेवर में बनाए गए हैं. जिससे रामलला होली खेलेंगे.

गोरखपुर मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से हर्बल गुलाल तैयार किया गया है. जो चंदन फ्लेवर का बनाया गया है.

होली पर रामलला के गर्भगृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.