Ram Navami पर रामलला को लगेगा सवा लाख किलो देसी घी के लड्डू का भोग

रामनगरी अयोध्या में रामनवमी को लेकर भारी उत्साह है. इस दिन राम मंदिर में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. 

इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. अलग-अलग जगह से प्रभु राम के लिए प्रसाद के लिए लड्डू भेजे जा रहे हैं.

दरअसल, रामनवमी के खास अवसर पर प्रसाद वितरण के लिए यूपी के मिर्जापुर से भोग के लिए 1,11,111 किलो लड्डू भेजे जाएंगे.

बता दें कि सन्त देवरहा हंस बाबा आश्रम मिर्जापुर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी 1,111 मन लड्डू भेजे गए थे.

आश्रम के न्यासी अतुल कुमार सक्सेना की मानें, तो यहां से कई मंदिरों में प्रसाद भेजे जाते हैं. इस रामनवमी अयोध्या में लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. इसके लिए ये सभी तैयारी की जा रही है.

अधिकारियों  के मुताबिक मेले में चाक चौबंद की व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को 7 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है. 

यातायात के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. 2 जोन और 11 क्लस्टर में विभाजित किया गया है. वहीं मेले की निगरानी के लिए 111 सीसीटीवी कैमरों से येलो जोन कंट्रोल रूम से की जाएगी.  

जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम की पैड़ी, सरयु नदी पर सुरक्षा के लिए जल पुलिस, यूपी पुलिस के अलावा पीएसी बल की भी तैनाती की जाएगी. 

सुत्रों की मानें, तो सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या में कई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. वहीं, चप्पे चप्पे पर कुल 560 कैमरे से हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी. 

हनुमान गढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि, कनक भवन, नागेश्वर नाथ अयोध्या रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर एम्बुलेंस और बचाव दल तैनात रहेंगे.