Bangladesh की मदद के लिए आगे आया कर्ज का मारा पाकिस्तान, जानिए क्या है इरादा?

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को बाढ़ के विनाशकारी प्रभावों से निपटने के लिए मदद की पेशकश की.

अपने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को संबोधित PM शरीफ का पत्र Bangladesh के नए नेतृत्व के साथ पाक सरकार की पहली आधिकारिक बातचीत है.

पाक बांग्लादेश को ऐसे समय में मदद की पेशकश कर रहा है, जब वह खुद आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पाक को खुद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लोन पाने की दरकार है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने बीते दिनों कहा, "पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ अच्छी प्रगति कर रहा है. सितंबर में उसे 7 अरब डॉलर के नए ऋण कार्यक्रम के लिए बोर्ड की मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

पाक और IMF ने जुलाई में 37 महीने के ऋण कार्यक्रम पर सहमति जताई थी. तब आईएमएफ ने कहा, ये कार्यक्रम उसके कार्यकारी बोर्ड से मंजूरी मिलने व 'पाक के विकास और द्विपक्षीय भागीदारों से जरूरी फाइनेंसिंग एश्योरेंस की समय पर पुष्टि' प्राप्त करने के अधीन है.

वहीं, रॉयटर्स को भेजे एक एक लिखित संदेश में बताया गया, "सितंबर में बोर्ड की मंजूरी के लिए हम आईएमएफ के साथ अच्छी प्रगति कर रहे हैं.’

द डॉन के अनुसार पाक PM शहबाज ने बाढ़ की व्यापक क्षति और जन हानि पर 'गहरी सहानुभूति और चिंता' व्यक्त की. PM ने लिखा, 'हम बांग्लादेश के साथ एकजुटता से खड़े हैं.' 

पीएम शरीफ ने बांग्लादेशी लोगों की दृढ़ता की सराहना की और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में उनके उबरने की क्षमता पर भरोसा जताया.

बांग्लादेश में हाल ही में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और देश के पूर्वोत्तर में लगभग 4.5 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जो पहले से ही कई चुनौतियों से जूझ रही है उसकी मुश्किल भीषण बाढ़ ने बढ़ा दी है जिसके कारण संसाधन कम पड़ गए हैं.

मानसून की बारिश हर साल बड़े पैमाने पर विनाश का कारण बनती है, लेकिन जलवायु परिवर्तन मौसम के पैटर्न को बदल रहा है और चरम मौसम की घटनाओं की संख्या में वृद्धि कर रहा है.

पाकिस्तान सरकार ने इससे पहले 7 अगस्त को एक बयान के माध्यम से व्यापक विरोध के बीच शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की थी.