Bank Holidays: RBI ने दी छुट्टी! आज ही न‍िपटा लें काम 18 और 19 द‍िसंबर को बैंक रहेंगे बंद 

अगले 2 द‍िन में आप बैंक में कोई काम कराने जाने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

RBI की छुट्ट‍ी ल‍िस्‍ट के अनुसार कुछ इलाकों में 18 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाला है. देश में बैंकों की छुट्टी राज्‍य अनुसार अलग-अलग होती है.

दरअसल, RBI ने मेघालय में 18 दिसंबर को यू सोसो थैम की पुण्यतिथि होने के कारण बैंक बंद रखा है. ये मेघालय स्‍टेट का पब्‍ल‍िक हॉलीडे है. 

इस कारण इस द‍िन मेघालय के सभी सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होता. वहीं, दूसरे राज्‍यों में बैंक खुले रहेंगे.

चेरापूंजी मेघालय में साल 1873 में जन्मे यू सोसो थैम कवि थे. उन्होंने वास्तविक शब्दावली वाली धर्मनिरपेक्ष साहित्य की शुरुआत की. ऐसा करने वाले वह पहले कवि थे. उनकी खूबसूरत कविताओं आज भी याद किया जाता है.

19 दिसंबर को गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा. आरबीआई की ल‍िस्‍ट के अनुसार राजधानी पणजी में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

यह गोवा लिबरेशन डे के कारण है. गोवा, दमन और दीव लिबरेशन डे हर साल 19 दिसंबर को गोवा में मनाया जाता है.

इन छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. अगर माह में 5 शनिवार हों तो पांचवें शनिवार को बैंक वर्क‍िंग डे होता है.