ताजमहल में भूलकर भी न लें जाएं ये चीजें, तुरंत उठा ले जाएगी पुलिस

ताजमहल भारत की सबसे खूबसूरत और प्रतिष्ठित इमारतों में से एक है. इसे प्रेम का प्रतीक कहा जाता है. दुनियाभर के लोग ताजमहल की खूबसूरत देखने के लिए आते हैं. 

इस इमारत की सुरक्षा और पर्यटकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं. 

ताजमहल से जुड़े नियमों के अनुसार, इसमें कुछ चीजों को ले जाना सख्त मना है. अगर कोई उन चीजों के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे जेल भी हो सकती है. 

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि ताजमहल में किन चीजों पर पूरी तरह बैन लगा है...

ताजमहल में हथियार, चाकू ,विस्फोटक या उनके जैसे दिखने वाले रिप्लिका आइटम ले जाना बैन है. साथ ही दीयासलाई, लाइटर, पेट्रोल या कोई भी ज्वलनशील चीजें भी ले जाना मना है.

ताजमहल में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, सिगार और ई सिगरेट जैसी चीजें भी प्रतिबंधित है. इसके अलावा खाने-पीने की कोई भी वस्तु या ट्रेटा पैक में ड्रिंक भी बैन है.

ताजमहल में शराब, नशीली दवाएं या प्रतिबंधित पदार्थ ले जाना बैन है. इसके अलावा धार्मिक सामग्री, फूल, मालाएं और अगरबत्तियों जैसी चीजें ले जाना भी बैन है. 

ताजमहल में बड़े बैग, बैग पैक, लैपटॉप, कैमरा स्टैंड और ट्राइपॉड, टॉर्च, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, प्रोफेशनल वीडियो कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध है.

जो भी व्यक्ति इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.