हरतालिका तीज व्रत का पालन न करने वाले इस योनि में लेते हैं जन्म, जानिए

प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तीथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है.

इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य का कामना करती हैं.

इस साल 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जाएगी. ये व्रत बेहद कठीन माना जाता है और इसे लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं.

इस व्रत के नियम का पालन न करने से व्यक्ति को जीवन में दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

हरतालिका तीज व्रत में व्रतधारी महिलाओं को भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. जो महिला इस दिन सो जाती है, वो अगले जन्म में अजगर के रूप में पैदा होती है.

ऐसे में इस दिन रात्री जागरण करें और भगवान शिव के मंत्रों का जांप करें.  

हरतालिका तीज व्रत में भोजन करने से व्रतधारी महिला अगले जन्म में वानर के रूप में पैदा होती है. वहीं, पानी पीने से मछली की योनि प्राप्त होती है.

हरतालिका तीज व्रत में फल खाने वाली व्रती अगले जन्म में बंदर के रूप में पैदा होती है.

जो महिला इस दिन चीनी या अन्य मीठी चीजों का सेवन करती हैं. वो अगले जन्म में मक्खी के रूप में पैदा होती है.