भाई दूज पर अपनी बहनों को दें खास तोहफा, खुशी से झूम उठेंगी
दीपोत्सव के अंतिम दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल भाई दूज 22 अक्टूबर यानी कल मनाया जाएगा.
भाई दूज का पर्व भाई बहन के अटूट बंधन, प्रेम और विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. भाई दूज के दिन बहने भाई की पूजा करती हैं.
उनके माथे पर तिलक लगाकर उनके सुखी जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करती है. दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं. एक दूसरे को तोहफा देते हैं.
अगर इस बार भाई दूज पर आप अपनी बहन को तोहफा देना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है...
लड़कियों को झुमके या ज्वेलरी बहुत पसंद होते है. ऐसे में भाई दूज पर आप बहन को ऐसी कोई एक्सेसरीज तोहफे में दे सकते हैं.
अपनी बहन को स्किन केयर का सामान दे सकते हैं. बहन के लिए मॉइश्चराइजर, फेस पैक या अन्य कोई स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं.
मेकअप करना हर लड़कियों को पसंद होता है. इसलिए आप भाई दूज के दिन बहन को मेकअप आइटम्स तोहफे के रूप में दे सकते हैं.
बहन को हैंड बैग, पर्स या क्लच को तोहफे के रूप में दे सकते हैं. बहन के लिए यह काफी उपयोगी सामान है. वह कॉलेज, ऑफिस या बाजार आदि कहीं पर भी लेकर जा सकती हैं.