कितने वोट को रिकॉर्ड कर सकती है EVM, जानिए क्या होती है लिमिट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. 

वहीं, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बीच वोटिंग प्रोसेस को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

लोगों के मन में ये सवाल है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी EVM कुल कितने वोट रिकॉर्ड कर सकती है और इसकी लिमिट कितनी है. आइए जानते हैं... 

बता दें कि EVM को सिस्टम ओवरलोड को रोकने के लिए एक खास क्षमता से बनाया जाता है.

उसके अंदर की मेमोरी और कंट्रोल यूनिट बिना गलती के 2000 वोट संग्रहित कर सकती है. हालांकि, इतने लिमिट के आगे जाने पर उसमें तकनीकी जोखिम हो सकती है. 

यही कारण है कि चुनाव आयोग हर EVM वोट की कुल संख्या को सीमित करता है. चुनाव आयोग ने प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या की भी सीमाएं तय की है. 

जिसके बाद ये सुनिश्चित किया जाता है कि एक मतदान केंद्र पर 1500 से ज्यादा मतदाता न हों.

इससे मतदान सुचारू रूप से चलता है और ईवीएम की क्षमता का भी अच्छे से इस्तेमाल होता है. वहीं, ज्यादा मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्र के लिए आयोग द्वारा अतिरिक्त ईवीएम रखी जाती है.

भारत में हर चुनाव से पहले EVM की विश्वसनीयता को पक्का करने के लिए कई मॉक पोल और रेंडम जांच की जाती है.