बिहार चुनाव में चुनाव आयोग की 5 बड़ी बातें, यहां जानिए
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. दो चरण में बिहार विधानसभा के चुनाव होंगे.
6 नवंबर 2025 को पहले चरण का मतदान और 11 नवंबर 2025 को दूसरे चरण का मतदान होगा.
वहीं, 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की है.
ऐसे में आइए जानते हैं बिहार चुनाव में चुनाव आयोग की 5 बड़ी बातें...
नाम में बदलाव हुआ है, उन्हें 15 दिन में नया वोटर कार्ड मिलेगा.
एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.
पोलिंग बूथों का 100% वेबकास्ट किया जायेगा.
EVM पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीर लगेगी.
बूथ तक वोटर मोबाइल लेकर जा सकेंगे.
बूथ सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे.