भारत-पाक युद्ध के दौरान Khan Sir ने रचाई शादी, जानिए कौन है दुल्हनिया
बिहार के फेमस टीचर खान सर ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. खान सर ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान चुपके से शादी कर ली है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने छात्रों को दी है.
खान सर ने कहा कि ये बात सबसे पहले तुम (छात्रों) लोगों को बता रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 6 जून को सभी छात्रों के लिए भोज का इंतजाम है.
दरअसल, 26 मई को खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके जरिए ये खबर सामने आई कि उन्होंने शादी कर ली है.
इतना ही नहीं, खान सर की शादी का कार्ड भी सामने आया है, जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान लिखा है.
वहीं, कार्ड पर खान सर का पूरा नाम नहीं लिखा है. बता दें कि आज तक खान सर का असली नाम किसी को नहीं पता है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि खान सर का नाम फैजल खान है.
खान सर की शादी के कार्ड अनुसार 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी है. वीडियो में खान सर छात्रों से कह रहे कि मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी.
इसी दैरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया, जिस कारण सादे तरीके से शादी की गई. मेरे छोटे भाइयों ने मां से कह कर मेरी शादी करा दी और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी.
वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि युद्ध के दौरान उन्होंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है, इसलिए तनाव की स्थिति में वो किसी को शादी में आमंत्रित नहीं कर सके.
2 जून को रिसेप्शन के बाद छह जून को सभी छात्रों को अलग से भोज दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक खान सर की दुल्हन का नाम और शादी की फोटो सामने नहीं आई है.